Google Adsense Se Earning Kaise Kare : गूगल एडसेंस से 2025 में कमा सकते हैं लाखों

Google Adsense Se Earning Kaise Kare 2025 : आज के समय में ऑनलाइन पैसा हर कोई कमाना चाहता है जिससे हर कोई गूगल या फिर युटुब में how to earn money online से संबंधित जानकारी हासिल करता है जिसके अंतर्गत हद से ज्यादा जानकारियां गलत तरीके से होती हैं जो की एक इंसान का समय बर्बाद करने के अलावा कुछ भी नहीं करती हैं इसलिए हम आज गूगल एडसेंस से असली पैसा कैसे कमाए? के बारे में सही जानकारी उपलब्ध कराएंगे और आपको गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के तरीके के बारे में भी अवगत कराएंगे जिसके सहायता से आप गूगल एडसेंस से अर्निंग कैसे करें? के बारे में जानकर असली पैसा कमा सकते हैं बिना किसी गलत अफवाह जानकारी के।

Overview – 2025 में Google Adsense Se Earning Kaise Kare

AboutEarn Money
प्लेटफॉर्म Google Adsense
सर्विस एड्स
प्रोडक्ट ऑफिसियल गूगल
अनुमानित कमाईहजारों से लेकर लाखों रुपए
गूगल ऐडसेंस की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?adsense.google.com

Google Adsense – गूगल ऐडसेंस 2025

जब से ऑनलाइन पैसा कमाने का क्रेज बढ़ा है तब से गूगल ऐडसेंस जैसे प्लेटफॉर्म ने अपना पैर जमा कर रखा है जिससे एक गूगल ऐडसेंस जैसे प्लेटफार्म के अलावा कोई भी असली पैसा आसान तरीके से कंकर नहीं दे रहा जिससे हर कोई इस सर्विस का इस्तेमाल करके हजारों से लेकर लाखों रुपए आसानी से घर बैठे कमा रहे हैं बस शर्तें आपको इस सर्विस का अप्रूवल लेना होगा

गूगल ऐडसेंस गूगल के द्वारा एक बहुत चर्चित पैसा कमाने वाला प्लेटफार्म है जिसके जरिए किसी भी प्लेटफार्म पर आप गूगल ऐडसेंस सर्विस का उपयोग करके आसानी से पैसा बना सकते हैं और अपने खाते में हर महीने कमाए पैसे को डाल सकते हैं जिसके लिए आपको सिर्फ एक बार सारी चीजों का सेटअप करना होता है जिसके बाद सिर्फ पैसा कमाने के लिए मेहनत करना होती है बाकी का सारा काम ऑटोमेटिक पूरा हो जाता है।

Google Adsense kya hai?

गूगल ऐडसेंस क्या है! आज के समय में किसको नहीं पता लेकिन जो आज भी गूगल ऐडसेंस के बारे में नहीं जानते हैं और जानना चाहते हैं तो उनके लिए बता दें कि गूगल ऐडसेंस एक गूगल की तरफ से बनाया गया एड्स सर्विस प्लेटफार्म है जिसके जरिए आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं इस सर्विस से पैसे कमाने की प्रक्रिया गूगल के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है जिसके लिए आपको बस Google Adsense Approval लेना होता है जिस भी प्लेटफार्म की सहायता से आप पैसा कमाना चाहते हैं।

गूगल ऐडसेंस पब्लिशर को अपने द्वारा बनाए गए प्लेटफार्म से पैसा कमाने का अवसर प्रदान करता है गूगल ऐडसेंस एक ऐसा प्रोग्राम है जिसकी मदद से यूट्यूब, वेबसाइट, ब्लॉग आदि जैसे खुद का डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया हुआ है उसे पर गूगल ऐडसेंस सर्विस का अप्रूवल लेकर अपने इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एड्स चला कर विज्ञापन दिखाकर पैसा कमा सकते हैं यह google adsense platform एक असली पैसा कमाकर देने वाला प्लेटफॉर्म है।

गूगल ऐडसेंस के बारे में महत्वपूर्ण बातें

  • गूगल ऐडसेंस सर्विस केवल पब्लिशर के लिए बनाया गया है जो अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म को कनेक्ट कर सकते हैं
  • गूगल ऐडसेंस के जरिए आपके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विकसित करने वाले लोगों के आधार पर विज्ञापन चलाए जाते हैं
  • गूगल ऐडसेंस ब्रांड से विज्ञापन के लिए जितना भी पैसा चार्ज करता है उसका 68% पब्लिशर को देता है जिससे आपकी कमाई होती हैं बाकी का खुद रख लेता है
  • गूगल ऐडसेंस के जरिए होने वाली कमाई कई वजह पर निर्भर करती है जैसे की आपके प्लेटफार्म पर व्यूज कितना है ट्रैफिक क्लिक और आपका कंटेंट इत्यादि जिसके माध्यम से आपको विज्ञापन के पैसे मिलते हैं
  • विज्ञापन देने वाले लोग अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने हेतु एड्स बनवेट हैं जिसके लिए विज्ञापन दिखाने हेतु गूगल को पैसे चुके है
  • ऐडसेंस के जरिए होने वाली कमाई उसे चीज पर भी निर्भर करती है कि आपका प्लेटफार्म के ऊपर दिखाई जाने वाले विज्ञापनों को लोग कितना देखते हैं और कितना जोड़ते हैं।

Google Adsense किस तरीके से पैसा कमाकर देता है?

Google Adsense Se Earning Kaise Kare के बारे में तो आप जान जाएंगे लेकिन आपको यह भी जानना चाहिए कि आखिर यह किस तरीके से पैसा कम कर आपको देने वाला है इसके लिए यह पब्लिशर को कमीशन के तौर पर पैसा देता है जो की एक एड्स का कमीशन होता है इसके पैसे कम कर देने की प्रक्रिया की बात करें तो गूगल बड़े-बड़े ब्रांड से उनके विज्ञापन को सभी के प्लेटफार्म पर दिखाने के लिए पैसा लेता है

इसके बदले आपका डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग करके आपकी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन दिखता है जो कि आपके ऑडियंस को दिखती है जिसके बाद ब्रांड से विज्ञापन दिखाने के बदले लिए गए पैसे का कुछ कमिशन जिसका डिजिटल प्लेटफॉर्म है के मालिक को देता है जो कि आप हो सकते हो। तो कुछ इस तरीके से आप गूगल एडसेंस से पैसा कमा पाते हैं कुछ इस तरीके से काम करती है गूगल ऐडसेंस की प्रक्रिया।

Google Adsense अकाउंट कैसे बनाएं?

खुद का गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाना बेहद आसान है जिसके बाद आप इस अकाउंट को क्रिएट करके अलग-अलग खुद का डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाकर गूगल ऐडसेंस अकाउंट को कनेक्ट करके पैसे कमा सकते हैं गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाने की पूरी प्रक्रिया बिंदु के हिसाब से दी गई है जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपने मोबाइल डिवाइस माध्यम से Google Adsense account create कर सकते हैं :-

Google-Adsense-Account-Dashboard
  1. सबसे पहले आपको गूगल ऐडसेंस की ऑफिशल वेबसाइट adsense.google.com पर चले जाना है
  2. अब आपको जिस भी ईमेल अकाउंट से गूगल ऐडसेंस अकाउंट क्रिएट करना है वह ईमेल अकाउंट चुन लेना है और अगर आपके पास ईमेल अकाउंट नहीं है तो आप एक नया ईमेल अकाउंट बना लीजिए।
  3. ईमेल अकाउंट चुनने के बाद आपके पास एक पेज खुलकर आएगा जिसके अंदर अगर आपके पास वेबसाइट है तो उसका यूआरएल डालना है और अगर नहीं है तो नीचे चेक बॉक्स पर क्लिक करके yes के ऑप्शन को चुनकर अपनी कंट्री को चुनकर start using adsense पर क्लिक करना है
  4. अब आपका ऐडसेंस अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा और एक डैशबोर्ड खुलकर आ जाएगा
  5. जिसके अंदर 3 ऑप्शन दिखाई देंगे
    • payments :- इसके अंदर आपको पूछे गए आपसे सम्बन्धित सारी जानकारी को सही से भरकर प्रोफाइल कंपलीट कर लेनी है।
    • Ads :- इसके अंदर आपको कुछ नहीं करना बस ऑटो एड्स के ऑप्शन को चालू करके अप्लाई साइट पर क्लिक कर देना।
    • sites :- इसके अंदर आपको अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म को कनेक्ट करने के लिए ऑप्शन देखने को मिल जाएगा जिसे आप बारी बारी से आगे कनेक्ट कर सकते हैं।
  6. अब आपका Google Adsense Account पूरी तरह से बनकर तैयार है।

Google Adsense Se Earning Kaise Kare – कमाई की प्रक्रिया क्या है?

गूगल एडसेंस से पैसा कमाना इतना ही आसान होता तो हर कोई इसे पैसा कमा रहा होता लेकिन आपको बता दें कि गूगल एडसेंस से पैसे कमाने की कुछ तरीके हैं जिससे आप पैसा कमा सकते हैं एडसेंस से पैसा कमाने के तरीकों में बेशुमार तरीका डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गूगल ऐडसेंस सर्विस की मदद लेकर पैसा कमा सकते हैं।

गूगल ऐडसेंस सर्विस से पैसे कमाने के लिए आपके पास खुद का एक डिजिटल प्लेटफॉर्म होना बेहद आवश्यक है जो कि आपकी डिजिटल प्रॉपर्टी कहलाएगी जैसे कि खुद की वेबसाइट ब्लॉग फोरम या फिर खुद का यूट्यूब चैनल इसके बाद आप इनमें से किसी भी डिजिटल प्रॉपर्टी में गूगल ऐडसेंस की सर्विस को कनेक्ट करके पैसे कमा सकते हैं इनकी विस्तार से प्रक्रिया कुछ इस तरीके से बताई गई है

गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने के तरीके प्लेटफॉर्म के हिसाब से :है

यूट्यूब के माध्यम से Google Adsense Se Earning Kaise Kare :-

यूट्यूब प्लेटफार्म आज के समय का सबसे चर्चित प्लेटफार्म है जिससे आप गूगल ऐडसेंस को जोड़कर बेहद अच्छे और सरल तरीके से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। डिजिटल प्रॉपर्टी में ब्लॉगिंग के बाद यूट्यूब सबसे ज्यादा लोगों को पैसा कम कर देने वाला जरिया बन गया है इसके बाद आप 2025 में खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर गूगल ऐडसेंस सर्विस से कनेक्ट कर सकते हैं और बढ़िया पैसे कमा सकते हैं यह सबसे बढ़िया डिजिटल प्रॉपर्टी है जिस पर गूगल ऐडसेंस ज्यादा पैसे का भुगतान करता है।

अपने यूट्यूब चैनल की गूगल ऐडसेंस अकाउंट से कनेक्ट कैसे करें? प्रक्रिया :-

  • सबसे पहले आपको अपने यूट्यूब चैनल पर 4000 घंटे का वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर का लक्ष्य पूरा करना होगा यह बड़ी आकर के वीडियो के लिए है और युटुब शॉर्ट को पूरा करने के लिए आपको लगभग 500 सब्सक्राइबर की आवश्यकता होगी और 10 मिलियन व्यूज का लक्ष्य पूरा करना होगा।
  • इसके बाद आपके डेस्कटॉप या फिर अपने मोबाइल डिवाइस के यूट्यूब स्टूडियो पर जाना है
  • मेनू बटन पर Earn के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • जिसके बाद Apply Now पर क्लिक करना है।
  • अब review के लिए start पर क्लिक करना है और Base terms को accept कर लेना है।
  • अब आपको link an existing adsense account के ऑप्शन पर क्लिक करना है और बनाए गए ऐडसेंस अकाउंट के जीमेल को क्लिक करके करना है।
  • अब आपका यूट्यूब चैनल ऐडसेंस के लिए अप्लाई हो चुका है जिसके बाद आपका अकाऊंट रिव्यू करने पर किसी भी प्रकार की दिक्कत न मिलने पर आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा।
How-To-Earn-Money-From-Google-Adsense-in-2025

वेबसाइट के माध्यम से Google Adsense Se Earning Kaise Kare :-

इसके बाद डिजिटल प्रॉपर्टी के तौर पर दूसरा प्लेटफार्म खुद की वेबसाइट आती है जो की गूगल पर ही दिखाई जाती है आप भी अपना खुद का वेबसाइट प्लेटफार्म बनकर उसे पर ऐडसेंस अप्रूवल प्रकार आसानी से घर बैठे कमाई कर सकते हैं इसका उपयोग लोग काफी लंबे समय से करते आ रहे हैं और असली पैसा कमा रहे हैं इसके लिए आज के समय में मुफ्त में भी वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया चालू है इसके बाद आप अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म को ऐडसेंस सर्विस से कनेक्ट करके कमाई कर सकते हैं।

Read more:खुद की वेबसाइट बनाकर घर बैठे पैसे कैसे कमाएं?

अपने वेबसाइट गूगल ऐडसेंस अकाउंट से कनेक्ट कैसे करें? प्रक्रिया :-

  • सबसे पहले आपको अपने गूगल ऐडसेंस अकाउंट के प्लेटफार्म पर चले जाना है।
  • इसके बाद
  • इसके बाद आपके पास 3 ऑप्शन देखने को मिलेंगे कोड को पेस्ट करने का जिनमें से आप किसी भी एक ऑप्शन कोड को चुनकर कोड कॉपी करके अपने वेबसाइट पर वापस आ जाना है।
  • अब आपको अपने वेबसाइट के theme file editor के ऑप्शन पर जाना है और header.php के ऑप्शन पर क्लिक करके <header> कॉपी किया कोड <header> के बीच में पेस्ट कर देना है
  • अब कोड पेस्ट करने के बाद नीचे दिए update file पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद वापस google adsense account पर आना है और i have placed Code के चेक बॉक्स की क्लिक करके submit पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह आपके वेबसाइट को ऐडसेंस से कनेक्ट करने की प्रक्रिया सफल हो जाएगी। सब कुछ वेबसाइट पर सही होने पर google adsense approval मिल जाएगा।

Google Adsense account को अप्रूव करने में कितना समय लेता है?

किसी भी अपने द्वारा बनाए गए प्लेटफार्म के माध्यम से कमाई करने हेतु गूगल ऐडसेंस अकाउंट से जोड़ना होता है जिसके लिए आपको गूगल ऐडसेंस अकाउंट से अपने प्लेटफार्म को जोड़ने के लिए कुछ भीम का पालन करना होता है जिसके बाद आपका ऐडसेंस अकाउंट उससे जुड़ने के लिए तैयार हो जाता है गूगल ऐडसेंस अकाउंट को जोड़ने के बाद गूगल कंपनी उसे डिजिटल प्लेटफॉर्म को एक बार जांचती है जिसके बाद अप्रूवल देती है इन सब प्रक्रिया के बीच गूगल ऐडसेंस अकाउंट को अप्रूव करने में लगभग दो से तीन हफ्ते का अधिकतम समय मांगती है इसके बाद नतीजा निकालकर आता है कि आपका प्लेटफार्म पर यह सर्विस कनेक्ट हो सकती है या फिर नहीं।

#FAQ Related To Google Adsense Se Earning Kaise Kare 2025 में

गूगल ऐडसेंस कितना रुपए देती है

ब्रांड के द्वारा विज्ञापन के लिए चार्ज किए गए पैसों में से 68% पब्लिशर यानी की डिजिटल प्लेटफॉर्म के मालिक को दिया जाता है इसके अलावा एड्स के प्रति क्लिक कमीशन 0.20 डॉलर से लेकर 15 डॉलर के बीच होता है

📝 नमस्कार! मैं शुभम कुशवाहा, 🌐Brevity Gyan का संस्थापक और मुख्य लेखक हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य जटिल विषयों को सरल और समझने योग्य बनाना है। "ज्ञान की सबसे बड़ी सेवा है उसे सरल बनाकर सभी तक पहुंचाना।" मैं आपके विचारों और सुझावों का स्वागत करता हूं। कृपया टिप्पणियों में अपनी प्रतिक्रिया अवश्य साझा करें।

Leave a Comment