Neet ug 2025 exam mode latest news : मेडिकल के क्षेत्र में नीट जैसे बड़े परीक्षा हेतु 2025 नीट परीक्षा को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं जो कि यह परीक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ा बदलाव है जिसके अंतर्गत मेडिकल के फील्ड में जाने वाले छात्रों को Neet की परीक्षा देनी होती है जिसे देने हेतु NTA Neet की तरफ से इस परीक्षा को लेने हेतु सारे काम किए जाते है।
और हाल ही में हो रहे Neet Paper Leak को रोकने के लिए NTA की तरफ से एक ठोस कदम उठाया गया है जो की नीट परीक्षा के मोड को चेंज करने जैसी फैसला लिया गया है इस आर्टिकल के अंदर हम नीट 2025 एग्जाम मोड से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे एवं नीट के बारे में भी अन्य जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
Overview – Neet Ug 2025 Exam Mode
About | Education |
News | Neet News |
वर्ष | 2025 |
उद्देश्य | पेपर लीक और फ्रॉड को रोकने हेतु |
Neet ug 2025 exam mode pdf | हमारे सोशल मीडिया ग्रुप पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। |
NTA NEET Official Website | neet.nta.nic.in |
NEET UG 2025 (NEET NTA nic in)
नीट यूजी 2025 :- गवर्नमेंट पेपर के बाद भारत में सबसे कठिन परीक्षा में कहे जाने वाले वाले नीत परीक्षा हर साल मेडिकल क्षेत्र के छात्रों के लिए रखी जाती है जिससे बच्चे इस पेपर को निकाल कर मेडिकल के क्षेत्र में अपना अध्ययन कर सकते हैं जिस हाल ही कुछ वर्षों में देखा गया है कि नित जैसे सबसे कठिन और बड़ी कड़ाई से लिए जाने वाले इस इस परीक्षा में काफी NEET Paper Leak होने और फ्रॉड होने जैसी खबरें सामने आ रही थी।
जिससे NTA ने काफी सोच समझ कर काफी दिनों बाद इस दुविधा को खत्म करने के लिए एक नया फैसला लेकर आई है जो कि परीक्षा के तख्ते को पूरी तरीके से पलट कर रख देगी इस फैसले से सरकार के साथ-साथ मन लगाकर पढ़ने वाले विद्यार्थी भी बहुत खुश होंगे जिससे किसी मेहनत का बलिदान नहीं होगा और वह मेहनत करने वाले विद्यार्थी अपने मेहनत के काबिलियत पर इस पेपर को दे पाएंगे।
NEET full form kya hai?
NTA की तरफ से मेडिकल की पढ़ाई करने हेतु दी जाने वाली एंट्रेंस परीक्षा NEET का पूरा नाम National Eligibility cum Entrance Test है। जो कि अंडर ग्रेजुएट UG और पोस्ट ग्रेजुएट PG का एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करती है।
Neet ug 2025 exam mode latest news
NEET latest News के अंतर्गत हाल ही में एनटीए की तरफ से जो की नीट जैसे बड़े परीक्षा को कंडक्ट करवाती है उन्होंने नीट पेपर को लीक होने से और घोटाला होने से बचाने के लिए नीट परीक्षा 2025 को लेकर बड़े कदम उठाए हैं जिससे नीट परीक्षा में होने वाले घोटाले को पूरी तरीके से खत्म किया जा सके यह फैसला काफी लंबे समय के बाद नता की तरफ से लिया गया है जो की 2025 के नीट परीक्षा में इस फैसले को लागू किया जाएगा जिसका ऐलान अभी से कर दिया गया है
वर्ष 2025 में NEET जैसे बड़े परीक्षा को लेने की लिए एंटीए ने ऑफलाइन पेपर लेने के तरीके को बदलकर ऑनलाइन तरीके की तरफ शिफ्ट कर देने की बात चल रही है जिससे NEET परीक्षा 2025 मै इस परीक्षा को ऑनलाइन के माध्यम से लिया जाएगा और पुराने तरीके जो की ओएमआर शीट के जरिए ऑफलाइन तरीके से इस परीक्षा को लिया जाता था वह तरीका पूरी तरीके से बंद कर दिया जा सकता है जिससे ऑनलाइन परीक्षा लेने से हो रहे पूरी तरीके से घोटाले को रोका जाएगा।
NEET परीक्षा 2025 को लेने के लिए NTA की तरफ से दूसरे मोड का इस्तेमाल किया जाएगा जो की हाल ही में एंटीए की तरफ से घोषणा नहीं की गई है यह सिर्फ संभावना है विद्यार्थियों की नीट परीक्षा अब CBT सीबीटी मोड के जरिए पेपर लिया जाएगा जो की एक ऑनलाइन तरीका से होगा जिससे विद्यार्थी के परीक्षा देने का पूरा नतीजा सीधे सरकार के पास पहुंचेगा जिससे घोटाले होने जैसी समस्या खत्म हो जाएगी। ऐसा यूनियन एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र और NTA का कहना है।
NEET परीक्षा के लिए CBT Mode क्या है?
सीबीटी(CBT) मोड क्या है? :- डीबीटी मोड एक तरह का नीट परीक्षा में विद्यार्थियों की परीक्षा लेने का मोड है तरीका है जो की एक ऑनलाइन तरीका है सीबीटी मोड का पूरा नाम ‘ कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट’ (Computer Based-Test) है। जिसका इस्तेमाल बड़े-बड़े परीक्षा को लेने के लिए किया जाता है जिससे फ्रॉड होने और लीक होने जैसी समस्या इस मोड में नहीं आती है यह परीक्षा सीधे सरकार और विद्यार्थी के बीच में सीधे तौर पर होती है जिसका नतीजा सीधे सरकार को जाता है।
NTA की तरफ से हाल ही में साफ घोषणा कर दी गई है कि वर्ष 2025 नीट परीक्षा को लेने के लिए सीबीटी मोड का इस्तेमाल किया जाएगा और विद्यार्थी को केवल उसके एडमिट कार्ड को लेकर अंदर जाने की परमिशन मिलेगी जिससे वह अपने एडमिट कार्ड की जानकारी कंप्यूटर पर डालकर सीधे परीक्षा दे पाएगा जिसमें किसी भी प्रकार की झंझट नहीं होगी जिस प्रकार से पहले गवर्नर जैसे सरकारी एक्जाम इस तरीके से लिए जाते थे इस तरीके से नीड जैसे परीक्षा का भी आयोजन होगा।
NEET 2025 syllabus
NTA के परीक्षा मोड पर बदलाव के बाद सिलेबस में किसी भी तरीके का बदलाव नहीं किया गया है इस हिसाब से पहले सिलेबस नीट परीक्षा के लिए निर्धारित किया गया था वही सिलेबस वर्ष 2025 नीट एग्जाम के लिए रखा गया है जिसके अंतर्गत बायोलॉजी, केमिस्ट्री एवं फिजिक्स जैसे सब्जेक्ट मिलेंगे जिसके अंतर्गत आप इन सिलेब्स को अध्ययन करके नीट के जरिए बड़े मेडिकल क्षेत्र के लिए इस परीक्षा को पास कर सकते हैं। इस बदलाव के अंतर्गत सिलेबस और अंक निर्धारण में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया जो पुराने सिलेबस के अंक निर्धारित थे वही इस वर्ष भी रहेंगे।
विषय | अंक |
---|---|
Zoology (जूलॉजी ) | 45 |
Botany (बॉटनी ) | 45 |
Physics ( भौतिक ) | 45 |
Chemestry ( रसायन ) | 45 |
कुल | 180 |
NEET UG 2025 Exam date
हाल ही में चल रहे बदलाव की चर्चा में अभी आधिकारिक रूप से किसी भी प्रकार की खबर ऑफिशियल रूप से निकलकर नहीं आई है जिससे अभी एग्जाम डेट की संभावना सिर्फ बनी हुई है नीट 2025 एग्जाम डेट लगभग जनवरी तक आने की पूरी संभावना है जिससे नीट यूजी 2025 एग्जाम लगभग मई के शुरुआत या फिर अंत तक होने की संभावना बताई जा रही है जिससे आधिकारिक रूप से एग्जाम को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की गई है आधिकारिक रूप से खबर आने पर आपको पूरी तरह से जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी जिसके लिए आप हमारे ग्रुप के साथ जुड़कर बने रह सकते हैं।
NEET registration 2025
नीट परीक्षा को देने के लिए आवेदन हेतु अभी तक किसी भी प्रकार का फार्म जारी नहीं किया गया है क्योंकि पिछले परीक्षा नित 2024 एग्जाम से संबंधित अभी पुरी भीम नहीं हुई है अभी भी वर्ष 2024 के काउंसलिंग की प्रक्रिया निरंतर चालू है इसके पश्चात पूरा होने के बाद आपके वर्ष 2025 नीट हेतु रजिस्ट्रेशन चालू होने की संभावना है रजिस्ट्रेशन 2025 के लेट होने का कारण वर्ष 2024 का काउंसलिंग का अभी तक चलना है जिसके पूरे हो जाने के पश्चात ही आपके 2025 हेतु रजिस्ट्रेशन चालू किए जाएंगे।
NEET 2025 registration date
जब तक की NEET 2024 की पूरी तरीके से काउंसलिंग पूरी नहीं हो जाती है तब तक रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी आधिकारिक तौर पर डेट जारी नहीं की जाएगी जिसके लिए आपको इस वर्ष 2025 रजिस्ट्रेशन हेतु थोड़ा इंतजार करना होगा इसके कुछ समय पश्चात एनडीए की तरफ से रजिस्ट्रेशन की डेट घोषित कर दी जाएगी इसके लिए आपको हमारे ग्रुप पर ज्वाइन होकर अपडेट के लिए बने रहना होगा।
Also Read:Mp Board Half Yearly Time Table 2024-25: इस दिन से शुरू होगी एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 2024
NEET UG 2025 News attempt limit
यूनियन एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान, राधाकृष्णन कमेटी और NTA तीनों मिलकर नींद जैसे परीक्षा के लिए नतीजा सेट कर रहे हैं जिसमें इन्होंने इंडियन एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान जी ने कुछ बदलाव को लेकर राधाकृष्णन कमेटी को सोप था जिससे राधा कृष्ण कमेटी ने इस आवेदन को स्वीकार किया है जिससे परीक्षा मोड को बदलाव को लेकर के साथ-साथ एज लिमिट और अटेम्प्ट पर भी बात चल रही है
जो की आधिकारिक रूप से अभी कोई भी सूचना जारी नहीं की गई है संभावना है कि इस वर्ष एज लिमिट या अटेम्प्ट को लेकर किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा क्योंकि हाल ही में तैयारी कर रहे नीट परीक्षा के लिए विद्यार्थी जो नीट परीक्षा देना चाह रहे थे उन्होंने तैयारी कर चुकी है जिसे अचानक से इस बदलाव के कारण काफी विद्यार्थियों का समय खराब हो सकता है इससे यह संभावना लगाई जा सकती है कि वर्ष 2025 में एज लिमिट या अटेम्प्ट को लेकर कोई बदलाव न किया जाए।
NEET UG 2025 Exam निष्कर्ष
वर्ष 2025 हेतु नीट की परीक्षा देने के लिए इंतजार कर रहे विद्यार्थी नित से संबंधित सारी लेटेस्ट न्यूज़ के बारे में जानना बेहद आवश्यक है जिससे आप आगामी नीट परीक्षा पर सही तरीके से अपनी पकड़ बना सकेंगे हाल ही में यूनियन एजुकेशन मिनिस्टर के द्वारा टाइम्स आफ इंडिया के साथ बातचीत करने पर कुछ खबर निकल कर आई है जो कि हमने इस आर्टिकल में पूरी तरीके से कर की है जिससे आप इस नीत यूजी परीक्षा से संबंधित लेटेस्ट NEET 2025 News जान सकते हैं इसके अलावा बताई गई सारी चीज ऑफिशियल तरीके से घोषित नहीं की गई है।
disclamer : “इस आर्टिकल में बताए गए NEET UG 2025 Exam से संबंधित पूरी जानकारी एनडीए की तरफ से ऑफिशियल तरीके से नहीं है यह सभी जानकारी यूनियन मिनिस्टर धर्मेंद्र जी के टाइम्स आफ इंडिया के साथ बातचीत पर बताए गए क्या आधारित पर है जब तक की नता अपनी तरफ से घोषणा नहीं कर देता है तब तक यह खबर संभावित तौर पर हो सकती है तथा आर्टिकल में दिए गए जानकारी का सोर्स टाइम्स आफ इंडिया वेबसाइट है।”
NEET UG 2025 Exam News source : Times Of India Article
Also Read:
#FAQ Related To NEET UG 2025 Exam
नीट का पेपर देने के लिए कितने चांस मिलते हैं?
NTA की तरफ से नीट की परीक्षा देने हेतु हाल ही वर्ष 2024 तक कोई भी सीमा नहीं रखी गई है।
नीट की परीक्षा देने हेतु कितने पैसे लगते हैं?
NEET की परीक्षा देने हेतु सबसे पहले आवेदन करना होता है जिसके लिए एक सुनिश्चित राशि का भुगतान करना होता है इसके बाद आप नीट की परीक्षा दे सकते हैं इसके अलावा आपको किसी भी प्रकार की राशि का भुगतान नहीं करना होता है।
NEET की परीक्षा देने हेतु क्या पढ़ना पड़ता है?
neet की परीक्षा के लिए सिलेबस ते तौर पर जूलॉजी, बॉटनी, केमेस्ट्री और फिजिक्स का सिलेबस पढ़ना होता है जो कि प्रत्येक विषय का अंक 180 निर्धारित किया गया।