WordPress Par Blogging Website Kaise Banaye : 2025 में कुछ इस तरह करें वेबसाईट सेटप

WordPress Par Blogging Website Kaise Banaye 2025 : जब से ऑनलाइन पैसा कमाने की सुविधा विकसित हुई है तब से ब्लागिंग काफी लोकप्रिय होती जा रही है और आज के समय में लोग अपने विचार, जानकारी और खुद के पैशन को ब्लॉग के जरिए शेयर कर रहे हैं इसके साथ वर्डप्रेस एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म है जहां पर आप ब्लॉगिंग करने के लिए ब्लागिंग वेबसाइट को आसानी से बना सकते हैं और उसमें आर्टिकल पब्लिश कर सकते हैं इस आर्टिकल के अंदर हमने इसी टॉपिक वर्डप्रेस पर ब्लागिंग वेबसाइट कैसे बना सकते हैं पर चर्चा की है जिसे आप पढ़कर आसानी से ब्लॉगिंग करने हेतु wordpress par website in hindi में बना पाएंगे।

Overview – WordPress Par Blogging Website Kaise Banaye 2025

AboutEarning
टॉपिक WordPress Par Blogging Website Kaise Banaye
प्लेटफॉर्म वर्डप्रेस
पैसे का माध्यमऑनलाइन
वर्ष2025

kaise banaye wordpress website

खुद की ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए आपको वर्डप्रेस का सहारा लेना होगा और वर्डप्रेस आज के समय में फ्लैक्सिबिलिटी, कस्टमाइजेशन ऑप्शन और यूजर फ्रेंडली फीचर्स के साथ ब्लॉगिंग के करियर को और प्लेटफार्म को एक बेहतर बनाते हैं एक ब्लॉक वेबसाइट बनाने के लिए आपको इस आर्टिकल के अंदर स्टेप बाय स्टेप गाइड देंगे जिससे आप जान पाएंगे कि वर्डप्रेस पर अपनी ब्लागिंग वेबसाइट किस तरह बना सकते हैं तो चलिए देखते हैं

WordPress Par Blogging Website Ke Liye Requirements (वर्डप्रेस पर ब्लॉगिंग वेबसाइट बनाने के लिए जरूरी चीजें)

Domain Name (डोमेन नेम): वेबसाइट बनाने से पहले सर्वप्रथम आपको अपने डोमेन नाम का चुनाव करना भी है जरूरी है डोमेन नेम आपकी वेबसाइट का एक यूनिक तरीके का एड्रेस होता है जो आपकी वेबसाइट को प्रदर्शित करता है और उसे एक नाम प्रदान करता है जैसे कि (www.khudkawebsite.com)

डोमेन नेम को चुनते वक्त आपको अपने ब्रांड के आइडेंटिटी और SEO को ध्यान में रखते हुए अपने डोमेन का नाम सेलेक्ट करना होगा। ” डोमेन नेम आसानी से नहीं मिलता है यह तभी आपको मिल सकता है जब जिस डोमन को आप लेने जा रहे हैं वह नाम का डोमेन पहले कोई भी ना ले रखा हो” इसके लिए आप डोमेन नेम का चुनाव करते वक्त इस domain name checker वेबसाइट पर जाकर अपने डोमेन लेने से पहले उसकी उपलब्धता चेक कर सकते हैं। और अब आप एक डोमेन नाम चुन लेना है।

Web Hosting (वेब होस्टिंग): domain name चुन लेने के बाद आपको उसे डोमेन को होस्ट करने के लिए एक व्यक्ति प्लेटफार्म की आवश्यकता होगी जिसके लिए आप महीने(monthly plan) के प्लान के साथ या फिर वर्ष प्लान (yearly plan) के साथ में वेब होस्टिंग खरीद सकते हैं।

वेब होस्टिंग आपकी वेबसाइट को इंटरनेट के ऊपर चलने के लिए सुविधा प्रदान करता है जिससे आपकी वेबसाइट इंटरनेट के ऊपर दिखाई देती है और काम करती हैं वेब होस्टिंग खरीदने के लिए मार्केट के अंदर बेहतर होस्टिंग प्रोवाइडर उपलब्ध है जैसे की साइट ग्राउंड, होस्टिंगर, ब्लू होस्ट आदि। जिसमें से आप किसी एक प्रोवाइडर को चुनकर वहां से अपने सब्सक्रिप्शन के हिसाब से web hosting खरीद लें।

SSL Certificate (SSL प्रमाणपत्र): वेब होस्टिंग खरीदने के बाद आपको अपने डोमेन नेम के ऊपर एसएसएल सर्टिफिकेट को चालू करना होगा जो कि मैं होस्टिंग के साथ मुफ्त उपलब्ध कराई जाती है इसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होता है इस सर्टिफिकेट को चालू करने के लिए आपको अपन

Hostinger web hosting में SSL certificate चालू कैसे करें

  • सर्वप्रथम आपको होस्टिंग करके होम पेज पर आना है लॉगिन करके
  • अब Hosting के सेक्शन में ‘Premium web hosting’ दिखेगा जिसके बगल में दिए ‘manage’ पर क्लिक करें
wordpress-blog-in-hindi
wordpress blog setup process
  • इसके बाद आपके बाएं तरफ ऊपर कोने में menu आइकन पर क्लिक करें और > ‘security’ के अंदर > SSL पर क्लिक करें
  • अब आपको बटन पर क्लिक करना है जिससे आपका SSL certificate एक्टिव हो जाएगा।
wordpress-blog-setup
wordpress blog SSL certificate setup

WordPress Par Account Banayein Aur Installation Karein (WordPress Install करना)

How to Set Up a WordPress Account: यहां पर आपको वर्डप्रेस के ऊपर अकाउंट बनाने के लिए दो प्लेटफार्म उपलब्ध मिलते हैं जिसके लिए अगर आपको सेल्फ होस्टेड वर्डप्रेस वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो WordPress.org चुनना होगा और अगर आप web hosting की मदद से बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको WordPress चुनना होगा।

WordPress ki id kaise banaye : हम बात करेंगे वेब होस्टिंग के जरिए वर्डप्रेस को इंस्टॉल करना क्योंकि यह सबसे आसान और कारगर तरीका होता है जिसे आप एक क्लिक करके आसानी से वर्डप्रेस को इंस्टॉल कर पाएंगे और उसके ऊपर अकाउंट बना पाएंगे।

  1. इसके लिए आपको अपने होस्टिंग के होम पेज पर जाना है
  2. अब आपको Domain name के बगल में ‘manage’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद > ‘Manage website’ पर क्लिक करना है
  3. अब आपके सामने WordPress इंस्टॉल करना का ऑप्शन आएगा जिसे इंस्टॉल कर लें
  4. अब ओपन करके जिस भी email-id से होस्टिंग खरीदे है उसी से एक क्लिक में लॉगिन कर लें आपका WordPress Account बन जाएगा।

Best Blogging Themes Ka Chayan Karein (Choosing the Best Blogging Theme)

Importance of Theme in Blogging Website: इसके बाद बारी आती है अपने ब्लागिंग वेबसाइट के ऊपर बढ़िया थीम इंस्टॉल करने की जिसके लिए आप थीम स्टोर से जाकर बढ़िया थीम इंस्टॉल कर सकते हैं अपने कंटेंट(niche) के हिसाब से

Theme आपकी वेबसाइट का डिजाइन और यूजर एक्सपीरियंस को बढ़िया बनाते हैं जिससे यह सुनिश्चित होता है कि यूजर ऑडियंस आपकी वेबसाइट पर रहेगी या फिर छोड़ कर चली जाएंगे जितनी अच्छी डिजाइन आप अपने वेबसाइट के ऊपर रखेंगे उतने ज्यादा चांसेस आपकी वेबसाइट पर लोगों की रुकने की बन सकते हैं।

How to Choose a Good Theme: आप वर्डप्रेस के मार्केट से कोई भी थीम को इंस्टॉल कर सकते हैं सभी बेहतर होती हैं लेकिन अगर आप बेहतर और सबसे ज्यादा तेज चलने वाली थीम जो आज के समय में ज्यादा विख्यात है वह जनरेट प्रेस (GeneratePress Theme) की थीम है जिससे यह वेबसाइट को और भी फास्ट और अट्रैक्टिव बनती है और इससे गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिलने के चांसेस भी ज्यादा बढ़ जाते हैं।

How to Install a Theme:

  • सर्वप्रथम आपको वर्डप्रेस के डैशबोर्ड मेनू के अंदर > ‘Appearance’ के अंदर > ‘Theme’ पर क्लिक करें
  • जिसके बाद ‘Add New Theme’ पर क्लिक करके GeneratePress सर्च करना है और थीम इंस्टॉल कर लेना है
  • अब इंस्टॉल किए थीम को Activate कर लेना है।

जरूरी Plugins Install Karein (Important Plugins for Blogging Website)

What Are Plugins? :- यह एक तरीके की ऐसी फंक्शनैलिटी जो कि आपके वेबसाइट को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करती है प्लगिन के माध्यम से बिना कोड किए आप अपने वेबसाइट को बेहतर फीचर्स उपलब्ध कराते है। “पर जितने कम Plugins आप अपने वेबसाइट पर इस्तेमाल करेंगे उतना बेहतर होगा क्यूंकि प्लगिंस आपकी वेबसाइट को और भी धीमा कर देते हैं।”

Essential Plugins for Blogging Website:

  • Rankmath SEO
  • WP forms
  • Jetpack
  • Contact form 7
  • LuckyWP Table of content
  • liteSpeed Cache
  • Imagify
  • Elementor

Website Customize Karein (Customizing the Website)

How to Customize Themes in WordPress: अब बारी आती है web page kaise banaye की जिसको कस्टमाइज करने के लिए जिससे आप अपने हिसाब से ढाल सकते हैं इसके लिए आपको वर्डप्रेस के डैशबोर्ड के मेनू पर > ‘Appearance’ सेक्शन में Customize ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आपकी वेबसाइट का पेज खुलकर आएगा जिसके साथ आपको कई तरीके के ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे जो कि Logo, font, colour, layout जैसे ऑप्शन होंगे जिसे आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं।

Creating a Navigation Menu: अब आपको अपने वेबसाइट के ऊपर मेनू आईकॉन के साथ- साथ मेनू ऑप्शन भी बनाने होंगे इसके लिए आपका > अपीरियंस पर क्लिक करके > ‘menu’ ऑप्शन पर जाना होगा जहां पर आप अपने हिसाब से मेनू बना सकते हैं जैसे की Home, About, Contact, Blog आदि।

Content Creation for Your Blog (Apne Blog Ke Liye Content Banayein)

How to Write SEO-Friendly Blog Posts: वेबसाइट बनाने के बाद सबसे महत्वपूर्ण कार्य अपने आर्टिकल को लिखकर उसे Seo-friendly बनाना होता है तभी आपके ब्लॉग के रैंक करने की संभावना होती है। इसके लिए आपको जिस टॉपिक पर आप ब्लॉग आर्टिकल लिख रहे हैं उसे सम्बन्धित सारे Keyword को अपने आर्टिकल के अंदर डालने होंगे उसके साथ-साथ मेटा डिस्क्रिप्शन और हेडिंग(H1,H2,H3,H4,H5,H6) लिखने के बाद इंटरनल लिंकिंग और फोटो का इस्तेमाल करना होगा जो कि खुद से बनाई गई हो।

How to Add a New Post: नया ब्लॉग आर्टिकल लिखने के लिए आपको वर्डप्रेस के डैशबोर्ड पर जाना होगा जहां पर आपको पोस्ट पर क्लिक करके एड न्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको नया ब्लॉक आर्टिकल लिखने के लिए पेज खुल जाएगा इसके बाद आप खुद का एक नया टॉपिक पर आर्टिकल लिख पाएंग

Importance of High-Quality Content: हाई क्वालिटी आर्टिकल लिखने के लिए आपको ज्यादा फोकस करना होगा क्योंकि आज के समय में कंपटीशन होने की वजह से काफी लोग यह काम कर रहे हैं लेकिन रैंक वही कर रहा है जो ज्यादा अच्छा तरीके से आर्टिकल लिख रहा है

SEO Optimization for Your Blogging Website (SEO Ke Liye WordPress Blog Ko Optimize Karna)

On-Page SEO Techniques:

  • Title एवं Tags : जो आर्टिकल का टाइटल और टैग होना चाहिए वह आपके ब्लॉग आर्टिकल से संबंधित हो और Title ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए इसके साथ रैंक करने वाले Tags का इस्तेमाल करें।
  • Meta description : हर ब्लॉग आर्टिकल के लिए मैटर डिस्क्रिप्शन को लिखना बेहद जरूरी है क्योंकि यह लोगों के द्वारा सर्च करने पर आपके कंटेंट का शॉर्ट जानकारी दिखता है जिससे लोगों के आपकी वेबसाइट पर क्लिक करने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है।
  • URL Structure : आर्टिकल पोस्ट का यूआरएल एकदम सुंदर और साफ होना चाहिए इसके साथ-साथ छोटा होना आवश्यक है जैसे की (website.com/post-name) जिससे आपके पोस्ट को इंडेक्स होने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती है।

Off-Page SEO: इसके लिए आप अपने पोस्ट आर्टिकल के लिए बैकलिंक बना सकते हैं और अपने पोस्ट को सोशल मीडिया और अन्य लोगों को शेयर कर सकते हैं इसके अलावा आप अन्य ब्लॉगर से समझौता कर सकते हैं।

Using SEO Plugin: शुरुआत में बताए गए प्लगइन के तौर पर आप Rank math Seo और Yoast Seo जैसे प्लगिन का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि आपके ब्लॉग आर्टिकल लिखते समय SEO का पूरा ध्यान रखते हैं जिससे आप लिखते समय ही अपने आर्टिकल के लिए सो कर पाएंगे।

Monetize Your WordPress Blog (Apne Blog Se Paise Kaise Kamayein)

Google AdSense: जब आपके ब्लॉक वेबसाइट पर 25-30 आर्टिकल पोस्ट हो जाए और हमारे द्वारा बताए गए सभी जानकारी को ध्यान में रखते हुए अपने ब्लॉग वेबसाइट का सेटअप कर ले तो आप गूगल ऐडसेंस के माध्यम से पैसे कमाने के लिए तैयार हो जाएंगे इसके लिए आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेना होगा और अपने वेबसाइट के ऊपर एड्स को डिस्प्ले कर पाएंगे जिससे पैसे कमाने का अच्छा साधन बन सकता है इसके लिए आप यहां पर जाकर पूरी जानकारी हासिल कर सकते है देखें:खुद की वेबसाइट बनाकर घर बैठे पैसे कैसे कमाएं?

Affiliate Marketing: इसके अलावा दूसरा आई का साधन एफिलिएट मार्केटिंग हो सकता है जिसके अंतर्गत आप अपने ब्लॉक पोस्ट में एफिलिएट लिंक का इस्तेमाल करके कमीशन के तौर पर पैसे कमा सकते हैं जिसके लिए आप ई-कॉमर्स वेबसाइट का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं जैसे की (amazon affliate program, myntra, Flipkart) आदि।

Selling Products or Services: अगर आप ब्लॉग आर्टिकल नहीं लिखना चाहते हैं और बिजनेस करना चाहते हैं तो आप अपने वेबसाइट को ई-कॉमर्स वेबसाइट बना सकते हैं जिसमें आप ई-कॉमर्स के फीचर्स को ऐड करके डिजिटल प्रोडक्ट, कोर्सेज या फिर सर्विसेज को बेच सकते हैं।

Sponsored Posts: अगर आपका वेबसाइट और ब्लॉक बेहद पॉप्युलर हो जाता है जिसके ऊपर भर भर के ट्रैफिक आते हैं तो आप इसका इस्तेमाल कंपनी और ब्रांड के स्पॉन्सर पोस्ट लिखने के लिए कर सकते हैं इसके बदले आपको पैसे मिलेंगे।

Blog Ke Liye Traffic Kaise Laayein (How to Drive Traffic to Your Blog)

Social Media Promotion: आपने लिखे गए ब्लॉक पोस्ट को हर सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए प्रमोट कर सकते हैं आज के समय में हर व्यक्ति का सोशल मीडिया अकाउंट होता है जिसमें कुछ ना कुछ फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर होते हैं जिसका इस्तेमाल आप अपने वेबसाइट को रैंक करने में कर सकते हैं आप अपने ब्लॉक पोस्ट को फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, लिंक्डइन जैसे प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं।

Guest Blogging: यही कैसा तरीका होता है जो कि आप दूसरों के काम से प्रभावित होकर उनके लिए मुफ्त में ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं जिससे उन्हें पसंद आने पर वह आपको बैकलिंक भी उपलब्ध करा सकते हैं और आपकी वेबसाइट को एक्स्पोज़र भी दे सकते हैं।

Email Marketing: इस तरीके के बारे में बहुत कम लोगों को मालूम होता है जिससे आप इसका फायदा उठा सकते हैं ईमेल मार्केटिंग आज के समय में बेहद कम चर्चित ट्रैफिक का जरिया है इसके अंदर आप ईमेल न्यूज़लेटर भेज कर अपने ऑडियंस और रीडर को अपने ब्लॉक आर्टिकल के लिए इंगेज कर सकते हैं और ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं।

Search Engine Optimization (SEO): ऑर्गेनिक तरीके से ट्रैफिक लाने के लिए आपको SEO पर फोकस करना होगा जो कि आज के समय का बहुत ही कंपटीशन से भरा हुआ काम है लेकिन अगर आप इस स्किल को सीख जाते हैं तो आपको किसी भी प्रकार की सोशल मीडिया की मदद की जरूरत नहीं होगी ट्रैफिक लाने के लिए।

Regular Updates Aur Maintenance (वेबसाइट को रोजाना अपडेट और मेंटेन कैसे करें)

Importance of Regular Updates: समय-समय पर नए अपडेट आ जाने पर आपको अपने वेबसाइट को अपडेट करते रहना होगा जिससे सिक्योरिटी भी मजबूत होगी और आपके वेबसाइट को हैक होने से बचा पाएंगे इसके साथ-साथ आपकी वेबसाइट की परफॉर्मेंस भी बढ़िया रहेगी जिसके लिए आपको सभी चीजों को अपडेट करके रखना होगा।

Backing Up Your Website: आज के समय में बढ़ते हैं साइबर क्राइम को देखते हुए हर जगह बैकअप लेना बेहद आवश्यक है जिससे किसी भी प्रकार की घटना हो जाने पर आप अपने वेबसाइट को पुनः पुराने तरीके पर वापस रिस्टोर कर सकते है।

blogging website kaise banaye निष्कर्ष

अगर आपके अंदर ब्लॉग आर्टिकल लिखने का पैसा नहीं है और आप बेहतर कंटेंट राइटर है तो ब्लॉगिंग आपके लिए बेहतर जरिया बन सकता है ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए सभी टूल्स उपलब्ध हैं और इससे पैसे कमाने के साधन भी इस आर्टिकल के अंदर हमने online website kaise banaye सब तरीकों के बारे में पूरी जानकारी दी है एवं wordpress par website kaise banaye से लेकर उसे पैसे कमाने तक की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताइए जिसका पालन करके आप आसानी से वर्डप्रेस पर खुद की वेबसाइट बना सकते हैं।

#FAQ Related To WordPress Par Blogging Website Kaise Banaye 2025

wordpress me free website kaise banaye

वर्डप्रेस में मुफ्त में वेबसाइट बनाने के लिए आपको apniwebsitewordpress.com का डोमेन लेना होगा इसके बाद आपके होस्ट करने के लिए होस्टिंग प्लेटफार्म के लिए पैसे देना होगा लेकिन वर्डप्रेस में डोमेन मुफ्त में मिल जाएगा

worpress में कितने दिन में वेबसाइट बना सकते है?

वर्डप्रेस प्लेटफार्म के ऊपर खुद की वेबसाइट बनाने के लिए आपको कुछ घंटे का समय लग सकता है आप एक दिन के अंदर अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर इंटरनेट पर चालू कर सकते हैं।

📝 नमस्कार! मैं शुभम कुशवाहा, 🌐Brevity Gyan का संस्थापक और मुख्य लेखक हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य जटिल विषयों को सरल और समझने योग्य बनाना है। "ज्ञान की सबसे बड़ी सेवा है उसे सरल बनाकर सभी तक पहुंचाना।" मैं आपके विचारों और सुझावों का स्वागत करता हूं। कृपया टिप्पणियों में अपनी प्रतिक्रिया अवश्य साझा करें।

Leave a Comment